शिवकीर्ति सिंह

13 नवंबर 1951 नरेन्द्रपुर सिवान में इनका जन्म हुआ। इनके पिता जस्टिस शंभू प्रसाद सिंह थे। इन्होंने सैनिक स्कूल तिलैया, पटना कॉलेज, एवं पटना लॉ कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की। 1977 में वे ऐड्वोकेट हुए और 1990 में वरिष्ठ एडवोकेट और पटना हाई कोर्ट से जुड़े रहे। 1998 में पटना हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए, और फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हुए। 2013 -2016 तक ये सुप्रीम कोर्ट में जज रहे और 2017-2022 तक टीडी एस ए टी के अध्यक्ष हुए।

वर्तमान में वे दिल्ली में अपने परिवार समेत रहते हैं।