इस संस्था का शिलान्यास 29 नवंबर 2009 में हुआ। पूरी क्षमता से इसने 2011 में काम करना शुरू किया। यह तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी के अंतर्गत कार्य करती है और ग्रामीण समेकित विकास की एक पहल है। यह 21 गाँवों में शिक्षा, खेल, थिएटर, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं आजीविका के क्षेत्र में जागरुकता एवं कौशल विकसित करने तथा कला एवं आर्थिक अवसर प्रदान करने में ग्रामीण समुदाय की सहायता करती है।





