माधवेन्द्र कुमार सिंह
ये नरौनी परिवार के सौम्य और मिलनसार सदस्य थे। ये व्यवसाय में निपुण तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रेमी थे। ये नाट्य मंचन और फुटबॉल का विशेष शौक रखते थे और आत्मीय स्वभाव के कारण ये सभी के प्रिय रहे। बाद में इन्होंने सोनपुर को अपना निवास बनाया परंतु नरेन्द्रपुर से इनका गहरा लगाव बना रहा। ये शहीद महेश्वर सिंह के जमाई थे।